उड़ने दो मुझे

Published: by Creative Commons Licence

ख़्वाबों का जहां है, खुला आसमां है..
जीने दो मुझे, उड़ने दो मुझे।
अरमानों की दास्तां है..
लिखने दो मुझे।
ख़्वाहिशों का समन्दर है..
मोती चुनने दो मुझे।

कि पंखो से गगन रंग दूँगा,
सितारों से जहां सजा दूँगा,
अपनी मंज़िलें खुद ढूंढ लूँगा,
रास्ते मैं खुद चुन लूँगा,
दिल की सुनने दो मुझे..
मन की करने दो मुझे।
ना थामों मुझे, ना बांधो मुझे,
मैं दरिया हूँ, बहूँगा..
सूरज हूँ, चमकूँगा..
बादल हूँ, बरसूंगा..
पतंग हूँ, उडूंगा..
मैं दिन हूँ, रात हूँ मैं,
मैं धरती हूँ, आकाश हूँ मैं,
तुमसे न रुकूँगा.. तुमसे न थमूँगा|
कि हिम्मत है, हौसला है,
जज़्बा है, खुद पर भरोसा है,
बस खुद को आज़माने दो मुझे।

इक घनी अँधेरी रात है..
चाँदा बन चमकने दो मुझे।
खुशियों की माला है..
गढ़ने दो मुझे।
ख़्वाबों का जहां है, खुला आसमां है..
जीने दो मुझे, उड़ने दो मुझे।